फरीदाबाद में स्वच्छता अभियान तो चलाया जा रहा है परंतु कई ऐसी जगह भी हैं जहां पर सालों साल गंदगी का अंबार लगा रहता है लोग परेशान रहते हैं परंतु प्रशासन इससे बेखबर रहता है। फरीदाबाद में कई बड़ी सड़के बनाई गई है तथा उन्हें लेकर सफाई के निर्देश भी दिए है परंतु सेक्टरों तथा कॉलोनी का हाल बेहाल नजर आ रहा है।

हुड्डा शॉपिंग सेंटर के बाहर कूड़े के ढेर के जमा होने के कारण यहां लोगों को मुंह पर कपड़ा बांधकर निकलना पड़ता है। व्यापारियों तथा लोगों में भारी रोष देखने को मिल रहा है । इस रास्ते से आने जाने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकानदारों द्वारा हर महीने चंदा इकट्ठा कर सफाई कर्मचारी की निजी व्यवस्था की गई।

इसके अलावा अन्य दुकानदार ऐसे हैं जिन्होंने इसका समर्थन ही नहीं किया जिसके कारण सफाई कर्मचारी भी हटाना पड़ा है। इस गंदगी के पद जाने से आसपास के लोगों को काफी समस्या हो रही है लोग बीमार हो रहे हैं आने जाने वाले लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर तो निकल जाते हैं परंतु जो स्थानीय निवासी हैं उन्हें इस बदबू का सामना रोजाना करना पड़ता है जिससे इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी साफ तौर से देखने को मिल जाता है।




