हरियाणा में विकास कार्यों तथा निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि गुरुग्राम और मानेसर में सड़कों की निगरानी और मेंटेनेंस के लिए अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जाएगी।

नगर निगम ने आईटी फर्म नगारो और एआई प्लेटफॉर्म रोड एथेना के सहयोग से एक उन्नत सड़क ऑडिट परियोजना की शुरुआत की है जो कि शहर की सड़कों को सुरक्षित और बेहतर बनाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि इसकी शुरुआत शनिवार को वार्ड संख्या 21 और 27 में की गई। इस हाई-टेक प्रोजेक्ट के अंतर्गत विशेष रूप से डिजाइन किए गए वाहन शहर की सड़कों पर चलकर उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड करेंगे।

यह विजुअल डेटा सीधे रोड एथेना के एआई सिस्टम को भेजा जाएगा, जो अत्याधुनिक कंप्यूटर विज़न एल्गोरिद्म का इस्तेमाल करके सड़क की खामियों की खुद ही पहचान लेगा ।
बता दें कि प्रशासन द्वारा सड़कों में गड्ढे, धुंधली सड़क रेखाएं, क्षतिग्रस्त ट्रैफिक संकेतक, खराब फुटपाथ और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण जैसी समस्याओं को सटीक रूप से चिन्हित करेगा। यह तरीका पारंपरिक इंसानी सर्वेक्षणों की तुलना में कहीं अधिक तेज, भरोसेमंद और डेटा-आधारित जानकारी मुहैया कराएगा।

यह पूरी जानकारी नगर निगम के केंद्रीय डैशबोर्ड पर उपलब्ध रहेगी, जिससे मरम्मत कार्यों की प्राथमिकता तय करने में अधिकारियों को काफी आसानी होगी। इस पहल को शहरी अवसंरचना में एक बड़ी तकनीकी छलांग माना जा रहा है, जिससे सड़क प्रबंधन को अधिक स्मार्ट और प्रभावी बनाया जा सकेगा। इससे ना केवल शहर के विकास कार्यों में तेजी आएगी बल्कि आधुनिक तकनीक का भी सही इस्तेमाल किया जा सकेगा।



