फरीदाबाद: हैकर्स ने सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक और टि्वटर से लेकर ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स जैसे यूट्यूब तक तहलका मचा रखा है।
फिलहाल कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि बिल गेट्स एलोन मस्क जैफ बै जॉस बराक ओबामा टि्वटर अकाउंट हेक्टर उनसे बिटकॉइन की मांग की गई थी।

यहां आपको बता दें कि बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी/ मुद्रा है। आम करेंसी जैसे रुपीस, डॉलर आदि की तरह इसका कोई भौतिक रूप नहीं है। जैसे भारतीय मुद्रा में एक रूपए सौ पैसे के बराबर है, उसी प्रकार एक बिटकॉइन कीमत लगभग $4000 होती है।
लेकिन अभी अभी खबर आई है कि फरीदाबाद के मशहूर यूट्यूब पर और कंटेंट क्रिएटर कैरी मीनाटी उर्फ अजय नागर का यूट्यूब अकाउंट हैक कैरी इज लाइव हो गया है। इस बात की पुष्टि खुद कैरी मीनाटी ने की। इन तमाम हैकिंग की गतिविधियों के कारण टि्वटर फेसबुक और अब यूट्यूब के सुरक्षा इंतजामों पर कही अहम सवाल खड़े किए हैं!
आप इस मामले की गंभीरता को बड़ी आसानी से समझ सकते हैं।जब बड़े-बड़े यूट्यूबर और सीईओ का अकाउंट है शेष नहीं है तो आम जनता के अकाउंट की सुरक्षा का तो सवाल ही नहीं उठता।
कैसे हो आप कैरी मिनाती का यूट्यूब अकाउंट हैक?
यूट्यूब चैनल हैक होने के बाद क्या किया कैरी ने
इस पर कैरी ने यूट्यूब इंडिया से अपने चैनल को रिकवर करने की मांग की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया-‘यूट्यूब इंडिया मेरा चैनल कैरीसलाइव हैक हो गया है। मुझे तुंरत मदद की जरूरत है।’
इसके साथ-साथ कैरी ने अपने इंस्टाग्राम, टि्वटर और यूट्यूब अकाउंट के जरिए अपने यूजर्स को इसकी जानकारी दे दी है। और यूजर्स को लगा कर दिया है कि चैनल के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक ना करें और फिलहाल हैक किए गए चैनल पर दी गई किसी भी जानकारी पर भरोसा ना करें।
Written by- Vikas Singh
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…