हरियाणा में रोडवेज ने बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू की है इससे युवाओं के बड़े वर्ग को रोजगार मिलने जा रहा है । बता दें कि हरियाणा रोडवेज के भिवानी डिपो में विभिन्न आईटीआई ट्रेडों के तहत अप्रेंटिसशिप के लिए भर्ती प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इस संबंध में डिपो के महाप्रबंधक द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है।

इच्छुक अभ्यर्थी apprenticeshipindia.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की समय सीमा 24 सितंबर से 25 सितंबर 2025 तक तय की गई है।

ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को उसका प्रिंट आउट निकालकर, सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 26 सितंबर 2025 को भिवानी स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में जमा कराना होगा। दस्तावेजों का सत्यापन 29 सितंबर को किया जाएगा। इस भर्ती के जरिए कुल 40 ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर चयन किया जाना है।
कौन-कौन से ट्रेड उपलब्ध हैं?
इस अभियान में जिन ट्रेडों के लिए अप्रेंटिसशिप दी जाएगी उनमें फिटर – 12 पद, इलेक्ट्रीशियन – 9 पद, मैकेनिक मोटर वाहन – 5 पद, डीजल मैकेनिक – 5 पद, वेल्डर – 3 पद, शीट मेटल वर्कर – 2 पद, कारपेंटर – 2 पद, पेंटर – 1 पद, टर्नर – 1 पद शामिल हैं।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का संबंधित ट्रेड में ITI पास होना आवश्यक है। चयन की प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट और दस्तावेज सत्यापन पर आधारित होगी। इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले सभी वर्गों के लिए कोई भी शुल्क नहीं रखा गया है।



