हरियाणा के गुरुग्राम में अब प्रशासन सक्रिय नजर आ रही है दरअसल जिले में स्वच्छता को लेकर बड़े कदम उठाए जा रहे हैं उनमें जिसमें कचरा फैलाने तथा जलाने पर भारी जुर्माने का प्रावधान भी शामिल है। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी को ऐसी गतिविधि करते हुए पकड़ा गया, तो उस पर न केवल जुर्माना लगाया जाएगा बल्कि आवश्यक होने पर एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है।

बता दें निगमायुक्त प्रदीप दहिया द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि इस तरह का कृत्य ठोस कचरा प्रबंधन नियम 2016 और नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (NGT) के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। इसके बावजूद, हाल के दिनों में शहर के विभिन्न हिस्सों से इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं, जो चिंता का विषय हैं।

निगमायुक्त ने सभी संयुक्त आयुक्तों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। विशेष निरीक्षण दल बनाए गए हैं, जो नियमित और आकस्मिक रूप से निगरानी करेंगे। बाजार क्षेत्रों, खाली प्लॉट्स, कचरा संग्रहण स्थलों और अन्य संवेदनशील जगहों पर विशेष फोकस रहेगा।

नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी क्षेत्र में कचरा जलाने की घटना होती है, तो वहां के जिम्मेदार फील्ड स्टाफ जैसे सफाई निरीक्षक, सहायक निरीक्षक आदि के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस कड़े निर्देश के साथ प्रशासन यह उम्मीद भी कर रही है कि इससे जिला साफ सुथरा रहेगा तथा लोग भी सफाई के लिए बनाए गए नियमों की पालना करेंगे।



