हरियाणा सरकार अब शहरी गरीबों को पक्की छत देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। राज्य में पहली बार ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए फ्लैट बनाकर दिए जाएंगे। इस योजना के पहले चरण में सोनीपत जिले में कुल 509 फ्लैट तैयार किए गए हैं, जिनके लिए 8 अक्टूबर को ऑनलाइन ड्रॉ किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि इन फ्लैट्स की पेशकश सोनीपत के पांच निजी बिल्डरों ने की है। सरकार की योजना है कि 17 अक्टूबर तक लाभार्थियों को उनके घर सौंप दिए जाएं। हालांकि, अंतिम तारीख को लेकर अभी आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।

इसके अलावा इस योजना को लेकर केवल सोनीपत ही नहीं, बल्कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, पलवल, पानीपत, रोहतक और रेवाड़ी जिलों में भी सर्वेक्षण का काम चल रहा है। इन जिलों में लगभग 6500 फ्लैट उपलब्ध कराने की संभावना है, जिनकी प्रक्रिया योजना के दूसरे चरण में पूरी की जाएगी। इन फ्लैट्स के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है।

हर फ्लैट का क्षेत्रफल 200 वर्ग फुट होगा और इसकी कीमत सिर्फ 1.50 लाख रुपये रखी गई है। आवेदन करने वालों ने प्रारंभिक रूप से 10,000 रुपये की राशि जमा करवाई थी। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत वर्ष 2023 में इन फ्लैट्स के लिए आवेदन मांगे गए थे। कुल 815 लोगों ने आवेदन किया, जिनमें से 794 आवेदक पात्र पाए गए। हाउसिंग फॉर ऑल योजना के तहत सभी आवेदनों की सत्यापन प्रक्रिया पूरी की गई।

फ्लैटों के वितरण में प्राथमिकता उन लोगों को दी जाएगी जो घुमंतू समुदाय से आते हैं। इसके बाद विधवा महिलाएं, अनुसूचित जाति के परिवार और फिर आय के आधार पर अन्य श्रेणियों को शामिल किया जाएगा। आय वर्ग की श्रेणियां इस प्रकार होंगी — एक लाख रुपये तक, फिर 1 से 1.40 लाख और अंत में 1.40 से 1.80 लाख रुपये सालाना आय वाले लोग।



