हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है दरअसल दिल्ली-एनसीआर में 30 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे प्रस्तावित किया गया है, जो जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सीधे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जुड़ेगा। इस हाई-स्पीड कॉरिडोर के निर्माण से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लाखों लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

यह नया एक्सप्रेसवे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समानांतर बनाया जाएगा और यमुना नदी को पार करते हुए पुस्ता रोड के रास्ते दिल्ली तक पहुंचेगा। इसके जरिये जेवर, यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा के बीच आवाजाही पहले से कहीं अधिक तेज और सुविधाजनक हो जाएगी। इससे हरियाणा के फरीदाबाद जिले के लोगों को भी बड़ा फायदा होगा। इसके अलावा गुरुग्राम के लोग भी फरीदाबाद के रास्ते इस एक्सप्रेसवे से जुड़ सकते है।

हाल ही में जेवर एयरपोर्ट के निरीक्षण के दौरान गडकरी ने इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र से आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। फिलहाल जेवर एयरपोर्ट से दिल्ली पहुंचने में करीब दो घंटे का समय लगता है। नए एक्सप्रेसवे के बनने के बाद यह दूरी घटकर महज आधे घंटे में तय की जा सकेगी। इससे फरीदाबाद तथा दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी और ट्रैफिक से भी राहत मिलेगी।

जानकारी के लिए बता दें कि इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए कुल लागत करीब ₹1.20 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। वहीं गडकरी के अनुसार इस योजना का लगभग 50% कार्य पहले ही पूरा हो चुका है और केंद्र सरकार 40 से 50 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त निवेश योजना पर भी विचार कर रही है।

यह नया कॉरिडोर न केवल दिल्ली और जेवर एयरपोर्ट के बीच तेज कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा, बल्कि एनसीआर की ट्रैफिक समस्या को भी काफी हद तक कम करेगा। इसके अलावा हरियाणा के कई जिलों को भी इसका लाभ मिलेगा।



