फरीदाबाद में कई जगहों पर साफ सफाई का अभाव है जिनमें ना सिर्फ सड़क व गलियां हैं बल्कि सरकारी कार्यालय से लेकर विद्यालयों की भी यही स्थिति है। जानकारी के लिए बता दें कि बल्लभगढ़ स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है।

स्कूल में स्थायी सफाई कर्मचारी न होने के चलते न केवल छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, बल्कि उनके स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडराने लगा है। स्कूल की प्रधानाचार्य रेणु ने बताया कि फिलहाल स्कूल में कोई भी सफाई कर्मचारी तैनात नहीं है। पहले यहां एक कर्मचारी नियुक्त था, लेकिन उसका स्थानांतरण सेक्टर-3 स्थित एक अन्य सरकारी स्कूल में कर दिया गया।

तब से लेकर अब तक नए सफाईकर्मी की नियुक्ति नहीं हुई है।प्राचार्या के अनुसार, क्लासरूम और शौचालयों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे न सिर्फ बदबू फैल रही है, बल्कि छात्रों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण भी नहीं बचा है।

वहीं, छात्रों ने भी सफाई की दुर्दशा पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि गंदगी के कारण पढ़ाई में लगातार व्यवधान आ रहा है और परिजन भी उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं। विद्यार्थियों ने मांग की है कि स्कूल में जल्द से जल्द सफाई कर्मचारी की नियुक्ति की जाए ताकि उन्हें साफ-सुथरे वातावरण में पढ़ाई का अवसर मिल सके।




