ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-81 के निवासियों को इन दिनों गंदगी और कूड़े के अंबार के बीच जीना पड़ रहा है। भड़ाना मार्केट, वीआईपी फ्लोर्स और बीपीटीपी सोसाइटी के सामने जगह-जगह फैले कूड़े के ढेर अब गंभीर समस्या बन चुके हैं। इन इलाकों में आवारा मवेशियों का जमावड़ा आम दृश्य बन चुका है, जिससे बदबू और संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।

स्थानीय निवासी लगातार शिकायत कर रहे हैं कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। कूड़ा उठाने वाली गाड़ी कभी-कभार ही आती है और वह भी तय समय पर नहीं, जिसके चलते लोगों को मजबूरी में कचरा सड़कों किनारे या खाली स्थानों पर फेंकना पड़ता है। इसका नतीजा यह हुआ है कि पूरा इलाका कूड़े के ढेर से पट चुका है।

वीआईपी फ्लोर्स निवासी सुरेंद्र ठुकराल का कहना है कि पार्कों तक में गंदगी फैली हुई है और बदबू के कारण वहां बच्चों और बुजुर्गों का जाना मुश्किल हो गया है। वहीं बीपीटीपी सोसाइटी के निवासी देवीराम का कहना है कि कई बार नगर निगम को शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं निकला है।

लोगों का कहना है कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो यहां संक्रामक बीमारियों का खतरा और बढ़ सकता है। क्षेत्रवासियों ने नगर निगम से मांग की है कि नियमित सफाई व्यवस्था बहाल की जाए और कूड़ा उठाने की गाड़ियों का समयबद्ध संचालन सुनिश्चित किया जाए।




