त्योहारों का मौसम छात्रों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में तीन दिनों का अवकाश घोषित किया है। करवा चौथ के अवसर पर शुक्रवार, 11 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश रहेगा, जिसके बाद 12 अक्टूबर को दूसरा शनिवार और 13 अक्टूबर को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण स्कूल सोमवार को ही खुलेंगे।

राज्य सरकार द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक, सरकारी स्कूलों को साल भर में चार स्थानीय छुट्टियाँ मिलती हैं — जिनमें गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा, करवा चौथ और गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस शामिल हैं। इनमें से इस वर्ष की अंतिम स्थानीय छुट्टी 25 नवंबर को गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस पर पड़ेगी।

इससे पहले अक्टूबर में विद्यार्थी पहले ही गांधी जयंती, दशहरा और वाल्मीकि जयंती जैसे त्योहारों पर अवकाश का लाभ ले चुके हैं। वहीं, आने वाले दिनों में दीपावली, विश्वकर्मा जयंती, छठ पूजा और सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती जैसे अवसर भी स्कूलों में छुट्टी लेकर आएंगे।

त्योहारी मौसम ने छात्रों के लिए यह महीना न केवल उत्सवों से भरपूर बनाया है, बल्कि पढ़ाई के साथ-साथ विश्राम का अवसर भी दिया है।



