फरीदाबादमें मंझावली पुल के अंडरपास के पास अब सर्विस लेन के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों और किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। यमुना नदी पर बने इस पुल को चालू हुए कई साल बीत चुके हैं और इससे जुड़ने वाली सड़कों का निर्माण कार्य भी काफी पहले पूरा हो चुका था। लेकिन पुल के समीप श्मशान घाट और खेतों की ओर जाने के लिए कोई सुगम रास्ता नहीं होने के कारण आसपास के ग्रामीणों और किसानों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

स्थानीय लोगों को एक ओर से दूसरी ओर जाने के लिए मजबूरन एक-दूसरे के खेतों से होकर गुजरना पड़ता था, जो खासतौर पर बरसात के दिनों में कीचड़ के चलते बेहद कठिन और जोखिमभरा हो जाता था।

अब लोक निर्माण विभाग (PWD) ने ग्रामीणों की मांग को देखते हुए सर्विस लेन के अधूरे कार्य को शुरू कर दिया है। विभागीय जानकारी के अनुसार, चीरसी गांव के पास बने बाईपास और मंझावली पुल के नजदीक अंडरपास के दोनों ओर सर्विस लेन बनाई जानी थी। एक ओर की लेन का निर्माण विभाग द्वारा करीब एक साल पहले ही पूरा कर लिया गया था, जबकि दूसरी ओर की लेन का काम अब शुरू हुआ है।

स्थानीय किसानों का कहना है कि सर्विस लेन बनने से खेतों तक पहुंचना अब पहले की तुलना में कहीं अधिक आसान हो जाएगा। साथ ही श्मशान घाट तक पहुंचने में भी कोई बाधा नहीं रहेगी।



