ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-29 पुल के समीप का इलाका इन दिनों गंभीर अव्यवस्था का शिकार है। यहां सड़क के बीच बने डिवाइडर कई जगहों से टूट चुके हैं, जिससे वाहन चालकों के लिए यह मार्ग असुरक्षित बन गया है। खासतौर पर रात के समय दृश्यता की कमी और सड़क पर बिखरे मलबे के कारण इस क्षेत्र में हादसों का खतरा है ।

नगर निगम ने कुछ समय पहले इन डिवाइडरों में हरियाली लाने के उद्देश्य से पौधारोपण कराया था, ताकि इलाके को सुंदर और पर्यावरण अनुकूल बनाया जा सके। लेकिन अब न तो पौधे बचे हैं और न ही डिवाइडर की मूल संरचना सुरक्षित रह गई है। कई स्थानों पर डिवाइडर पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं और उनका मलबा सड़कों पर फैल गया है, जिससे बाइक और कार सवारों को संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की भारी कमी है, जिसके चलते अंधेरे में टूटे हुए डिवाइडर स्पष्ट नहीं दिखते और वाहन चालकों को समय रहते खतरे का आभास नहीं हो पाता। इससे कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक संबंधित विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। बारिश के चलते डिवाइडर की स्थिति और भी बिगड़ गई है।

स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि सड़क की मरम्मत और प्रकाश व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए, ताकि इस क्षेत्र को फिर से सुरक्षित बनाया जा सके।



