फरीदाबाद के कई रिहायशी क्षेत्रों में घरों और दुकानों के बाहर लटके बिजली के तार लोगों की चिंता का कारण बन गए हैं। खासकर एनआईटी-पांच के एफ ब्लॉक और आईटीआई रोड पर यह समस्या गंभीर रूप ले चुकी है, जहां सड़कों के किनारे तार झूलते नजर आते हैं। स्थानीय निवासी इन तारों से खुद को और अपने बच्चों को खतरे में महसूस कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार राह चलते लोग इन तारों से टकरा जाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सबसे ज्यादा चिंता बच्चों को लेकर है, जो अक्सर घरों के बाहर खेलते हैं। लोगों का कहना है कि अगर किसी तार में करंट आ गया या कट लग गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इस मुद्दे को लेकर वे कई बार बिजली निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ है। न तो तारों को ठीक से बांधा गया है और न ही उन्हें सुरक्षित ऊंचाई पर ले जाया गया है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन झूलते तारों को व्यवस्थित किया जाए, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो और आमजन को राहत मिल सके।



