फरीदाबाद के व्यस्ततम चौराहों में शुमार नीलम चौक पर सोमवार दोपहर भीषण ट्रैफिक जाम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। करीब एक बजे शुरू हुआ जाम धीरे-धीरे चारों ओर फैल गया नीलम रेलवे रोड, बीके चौक मार्ग, फ्लाईओवर और मुख्य चौराहे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

गाड़ियों की बेतरतीब आवाजाही और ट्रैफिक कंट्रोल के अभाव में स्थिति बिगड़ती चली गई। राहगीरों और वाहन चालकों को घंटों फंसे रहना पड़ा। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि इस पूरे समय के दौरान कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर नजर नहीं आया।

पास के दुकानदारों ने बताया कि जाम अचानक नहीं लगा, बल्कि लोगों की हड़बड़ी और यातायात नियमों की अनदेखी ने हालात बिगाड़ दिए। वहीं, कुछ स्थानीय नागरिकों का कहना था कि नीलम चौक पर ट्रैफिक लाइट की अनुपस्थिति और पुलिस की लापरवाही इस तरह की समस्याओं को जन्म दे रही है।

जाम में फंसे लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे संवेदनशील चौराहों पर ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस की नियमित मौजूदगी सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानी से बचा जा सके।



