फरीदाबाद के मोहना गांव से सिद्ध बाबा मंदिर तक के मार्ग पर अब पक्की और टिकाऊ सड़क बनने का सपना साकार हो गया है। वर्षों से कच्चे और जर्जर रास्ते से परेशान ग्रामीणों के निरंतर संघर्ष और एकजुट प्रयासों का ही परिणाम है कि अब इस सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा आरसीसी (RCC) तकनीक से शुरू कर दिया गया है।

शुरुआत में इस मार्ग को पारंपरिक पुराने ब्लॉकों से बनाने की योजना थी, लेकिन ग्रामीणों ने इसका कड़ा विरोध किया। उनका तर्क था कि ब्लॉक से बनी सड़कें बारिश के मौसम में टूट जाती हैं और कुछ ही समय में जर्जर हो जाती हैं। इसके चलते उन्होंने निर्माण कार्य रुकवाते हुए विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और सड़क को आरसीसी से बनाए जाने की मांग की।

ग्राम प्रतिनिधि ईश्वर नंबरदार ने बताया कि यह ग्रामीणों की एकता और दृढ़ निश्चय की जीत है। उन्होंने कहा हमने शुरुआत से ही टिकाऊ सड़क की मांग की थी, और आज वह मांग पूरी हो रही है। अब हमारे गांव को एक ऐसी सड़क मिलेगी जो बरसात और समय की मार सह सकेगी।

इस नई सड़क के बनने से न केवल मंदिर मार्ग पर आवागमन सुगम होगा, बल्कि आस-पास के गांवों के लोगों को भी बरसात के मौसम में कीचड़ और गड्ढों की समस्या से छुटकारा मिलेगा। निर्माण कार्य शुरू होते ही गांव में खुशी का माहौल है, और लोगों को उम्मीद है कि यह सड़क आने वाले वर्षों तक मजबूती से टिकी रहेगी।



