ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर कुछ युवक जान जोखिम में डालते नज़र आए। बृहस्पतिवार को स्टेशन पर खड़ी एक पेट्रोल टैंकर ट्रेन के दो डिब्बों के बीच की खाली जगह से कुछ लोग गुजरते देखे गए। यह बेहद खतरनाक हरकत थी, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि मौके पर न तो रेलवे सुरक्षा बल और न ही Government Railway Police (GRP) का कोई जवान मौजूद था।

स्थानीय यात्रियों का कहना है कि यह दृश्य यहां आम होता जा रहा है। ट्रेन के डिब्बों के बीच से गुजरने की ये घटनाएं रोज़मर्रा की बात हो गई हैं, लेकिन इस पर कोई निगरानी नहीं हो रही है। रेलवे की ओर से जहां सुरक्षा इंतज़ामों का दावा किया जाता है, वहीं ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।

गौरतलब है कि पिछले महीने रेलवे ट्रैक पर लापरवाही के चलते कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अक्टूबर माह में भी दो से तीन जानें इस तरह की घटनाओं में जा चुकी हैं। बावजूद इसके न तो रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने के कोई ठोस उपाय किए हैं, और न ही आम लोग अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक नज़र आते हैं।

स्थानीय नागरिकों और यात्रियों ने मांग की है कि स्टेशन पर RPF और GRP की मौजूदगी को सुनिश्चित किया जाए, साथ ही ऐसे खतरनाक कृत्यों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए। यदि स्थिति यूं ही बनी रही, तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा होना तय है।



