गुरुग्राम में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए बसई के पास द्वारका एक्सप्रेसवे पर 188 मीटर लंबा, दो लेन वाला एक नया फ्लाईओवर तैयार किया जा रहा है, जो द्वारका एक्सप्रेसवे को गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे से जोड़ेगा। फिलहाल इस फ्लाईओवर के पिलर तैयार हो चुके हैं और जल्द ही उस पर गर्डर चढ़ाने का काम शुरू किया जाएगा।

इस परियोजना से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, फ्लाईओवर के बनते ही दिल्ली की ओर से आने वाले वाहन चालक सीधे द्वारका एक्सप्रेसवे होते हुए गुरुग्राम-रेवाड़ी हाईवे तक पहुंच सकेंगे, जिससे यात्रा समय कम होगा और ट्रैफिक दबाव में भी कमी आएगी। परियोजना निदेशक योगेश तिलक ने जानकारी दी कि यातायात को प्रभावित किए बिना तेजी से निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

द्वारका एक्सप्रेसवे और आस-पास के सेक्टरों के बीच सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए बसई क्षेत्र में एक अंडरपास का निर्माण भी साथ-साथ जारी है। इस फ्लाईओवर और अंडरपास से फर्रुखनगर, पटौदी, रेवाड़ी और सोहना की ओर कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो जाएगी।

गौरतलब है कि गुरुग्राम-रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना की शुरुआत एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने वर्ष 2020 में की थी। हालांकि, भूमि अधिग्रहण, अतिक्रमण हटाने और पेड़ों की कटाई से जुड़ी कानूनी अड़चनों की वजह से काम तय समय से पीछे चल रहा है। मूल योजना के अनुसार, 46 किलोमीटर लंबे इस हाईवे को 2022 तक पूरा किया जाना था।

एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक, अब इस परियोजना को दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है, लेकिन रेलवे ओवरब्रिज का कार्य अभी लंबित है, जिससे पूरी परियोजना के समय पर पूर्ण होने पर संशय बना हुआ है। ऐसे में हाईवे को आंशिक रूप से खोले जाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसके लिए कई स्थानों पर बिजली के तार हटाए जा चुके हैं।
इस नई सड़क व्यवस्था के शुरू होते ही दिल्ली-जयपुर हाईवे पर वाहनों का दबाव कम होने की संभावना है, जबकि नारनौल, जयपुर, रोहतक और राजस्थान के अन्य हिस्सों तक सीधी पहुंच आसान हो जाएगी।



