पृथला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अटेरना गांव में खनन और ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली के लगातार आवागमन को लेकर ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। गांव की सरपंच अरफीना ने इस संबंध में थाना छांयसा में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि भारी मात्रा में मिट्टी से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली गांव के भीतर से गुजर रहे हैं, जिससे न केवल सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान हो रहा है, बल्कि ग्रामीणों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है।

शिकायत में सरपंच ने स्पष्ट किया है कि ओवरलोड वाहनों की वजह से गांव की सड़कों, नालियों और पानी की पाइपलाइन को भारी क्षति पहुंची है। उन्होंने बताया कि दिन-रात चलने वाले इन वाहनों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। साथ ही धूल, शोर और ट्रैफिक जाम से ग्रामीणों का जीवन प्रभावित हो रहा है।

स्थानीय ग्रामीण श्रीराम ने भी स्थिति की गंभीरता को रेखांकित करते हुए कहा कि इन ओवरलोड ट्रॉली की वजह से गांव की पानी की टंकियां और पाइपलाइनें टूट चुकी हैं, जिससे जल आपूर्ति बाधित है। सड़कें और नालियां टूटने से लोगों को रोजमर्रा की आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इस मामले में थाना छांयसा प्रभारी कृष्ण कुमार का कहना है कि मिट्टी की खुदाई वैध परमिशन के तहत की जा रही है। उन्होंने बताया कि ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली के खिलाफ कई बार चालान काटे जा चुके हैं। हाल ही में दो ट्रैक्टरों का चालान किया गया है और एक ओवरलोड ट्रक को जब्त किया गया है। आरटीओ विभाग द्वारा भी इस पर निगरानी रखी जा रही है।

सरपंच अरफीना ने प्रशासन से मांग की है कि गांव की व्यवस्था और ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवैध खनन पर रोक लगाई जाए और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।



