रविवार को दिवाली के मौके पर फरीदाबाद और आसपास के इलाकों से अपने घरों की ओर रवाना होने वाले यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही बल्लभगढ़ बस डिपो पर लोगों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं, वहीं ओल्ड फरीदाबाद और बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशनों पर भी यात्री ट्रेनों का इंतजार करते नजर आए।

डिपो प्रशासन ने त्योहारी भीड़ को देखते हुए कई रूटों पर अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया। ड्यूटी इंचार्ज नरेंद्र राणा के अनुसार, अलीगढ़ रूट पर सामान्य दिनों में जहां 10 से 12 बसें चलाई जाती हैं, वहीं रविवार को इस संख्या को बढ़ाकर 40 कर दिया गया। आगरा रूट पर भी अतिरिक्त दबाव को देखते हुए 25 बसें चलाई गईं।
रविवार और छोटी दिवाली एक साथ पड़ने के कारण, बस स्टैंड पर सुबह 4 बजे से ही चहल-पहल शुरू हो गई थी। यात्रियों की भीड़ इतनी अधिक थी कि कई बार बसें प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ही लोग चढ़ने की कोशिश करते देखे गए।

डिपो की नियमित सेवाओं के अलावा, भीड़ को संभालने के लिए चंडीगढ़ रूट पर 12, रोहतक पर 4, हिसार पर 2 और जयपुर रूट पर भी 2 अतिरिक्त बसें चलाई गईं। इन सभी व्यवस्थाओं का मकसद यह सुनिश्चित करना था कि किसी भी यात्री को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी न हो।

नरेंद्र राणा ने बताया कि बल्लभगढ़ डिपो से रोजाना करीब 168 बसें विभिन्न रूटों पर चलाई जाती हैं, जिनमें चंडीगढ़, मथुरा, आगरा, पानीपत, पलवल, हरिद्वार और हल्द्वानी प्रमुख हैं। त्योहार के कारण शनिवार से ही यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। त्योहारी भीड़ को देखते हुए आने वाले दिनों में भी विशेष बस सेवाएं जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।



