ओल्ड फरीदाबाद की छात्राओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। यहां स्थित राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को जल्द ही एक नया और आधुनिक भवन मिलने जा रहा है। लंबे समय से अस्थायी भवन में संचालित हो रहा यह स्कूल अब मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित स्थायी इमारत में शिफ्ट होने की ओर अग्रसर है।

जानकारी के मुताबिक, शिक्षा विभाग ने स्कूल भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परियोजना का कार्य हरियाणा स्कूल परियोजना परिषद द्वारा करवाया जाएगा, जबकि टेंडर सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) को सौंपा गया है। इस निर्माण पर लगभग 6.60 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

स्थानीय अभिभावकों और समाजसेवियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा है कि यह प्रोजेक्ट क्षेत्र की छात्राओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। वर्तमान में स्कूल जिन परिस्थितियों में संचालित हो रहा है, वहां जगह की तंगी और संसाधनों की कमी के कारण छात्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
नई बिल्डिंग बनने से न सिर्फ शिक्षण माहौल बेहतर होगा, बल्कि शिक्षकों और कर्मचारियों को भी अधिक सुविधाजनक कार्यस्थल मिलेगा। शिक्षा के क्षेत्र में यह कदम ओल्ड फरीदाबाद के लिए एक सकारात्मक बदलाव की दिशा में माना जा रहा है।



