फरीदाबाद के सेक्टर-7 और सेक्टर-33 में सोमवार को कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और शहर की मेयर सुमन बाला मौजूद रहीं। इस परियोजना में जल आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा सीवर संबंधित समस्याओं को खत्म करना शामिल है।

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद अब केवल एक औद्योगिक शहर नहीं, बल्कि नागरिक कल्याण और जनसेवा के क्षेत्र में भी पहचान बना रहा है। उन्होंने बताया कि ‘विकसित फरीदाबाद अभियान’ के तहत शहर की बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क, जल, स्वच्छता और हरियाली को आधुनिक आधारभूत संरचना से जोड़ा जा रहा है, ताकि नागरिकों को बेहतर जीवनशैली उपलब्ध हो सके।

सेक्टर-7 मार्केट में 50 लाख रुपये की लागत से स्टॉर्म वॉटर डिस्पोजल सिस्टम तैयार किया गया है, जबकि बायपास मार्ग पर इसी सिस्टम के लिए 20 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। जल आपूर्ति व्यवस्था को मज़बूत करने के लिए सीही गांव में दो और सेक्टर-8 की एनके गर्ग पॉकेट में एक ट्यूबवेल लगाया गया है। इन तीनों ट्यूबवेल्स पर कुल 33 लाख रुपये की लागत आई है। इसके अलावा, सेक्टर-7 में भी 33 लाख रुपये की लागत से तीन नए ट्यूबवेल स्थापित किए गए हैं।

पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सेक्टर-7 मार्केट के पास साढ़े पांच लाख रुपये की लागत से वर्षा जल संचयन (रेन वॉटर हार्वेस्टिंग) सिस्टम लगाया गया है।
सेक्टर-33 में सड़क और सीवरेज संबंधी परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। इन कार्यों के पूरा होने से क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन, जल निकासी और स्वच्छ वातावरण की सुविधा मिलेगी। स्थानीय निवासियों ने बताया कि लंबे समय से वे सड़कों की खराब हालत और सीवरेज की समस्या से परेशान थे। अब इन परियोजनाओं के जरिए उन्हें काफी राहत मिलने की उम्मीद है।



