फरीदाबाद के व्यस्तम इलाकों में शुमार सारन चौक पर कूड़े का अंबार अब गंभीर समस्या बनता जा रहा है। सड़क के किनारे जमा कचरे की वजह से एक लेन पूरी तरह बाधित हो चुकी है, जिससे न केवल यातायात प्रभावित हो रहा है, बल्कि आसपास के दुकानदारों और राहगीरों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कचरे से उठती तेज दुर्गंध के कारण आस-पास रहना या गुजरना तक मुश्किल हो गया है। राहगीरों को मुंह पर मास्क या रुमाल बांधकर निकलना पड़ रहा है। वहीं, खुले में पड़ा यह कूड़ा लावारिस पशुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है, जो सड़क पर मंडराते रहते हैं और ट्रैफिक को बाधित करते हैं।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार नगर निगम को शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सफाई होती भी है तो सिर्फ दिखावे के तौर पर। अगले ही दिन फिर वही हाल हो जाता है।

वहीं दुकानदारों का कहना है कि बदबू और गंदगी के चलते ग्राहक भी दुकान के पास रुकने से कतराने लगे हैं, जिससे व्यापार पर सीधा असर पड़ रहा है। यह न सिर्फ आर्थिक नुकसान है, बल्कि पूरे क्षेत्र की छवि को भी खराब कर रहा है।

स्थानीय लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि सारन चौक से कचरे को अविलंब हटाया जाए और नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो क्षेत्र में संक्रमण और बीमारियों का खतरा और अधिक बढ़ सकता है।



