हरियाणा में छठ पूजा के अवसर पर बिहार लौटने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। हरियाणा सरकार ने बिहार के लिए विशेष वातानुकूलित बस सेवा शुरू करने की घोषणा की है। इस फैसले की जानकारी राज्य के परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने दी।

मंत्री विज ने बताया कि बिहार सरकार ने छठ पर्व को देखते हुए हरियाणा से विशेष बस सेवा शुरू करने का आग्रह किया था, जिसे हरियाणा सरकार ने तुरंत मंजूरी दे दी है। यह सेवा यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और समय पर पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है।
सरकार के मुताबिक, यह विशेष एसी बस सेवा अगले तीन महीनों तक जारी रहेगी। इससे त्योहारों के दौरान अपने गृह राज्य जाने वाले हजारों प्रवासी यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। खासकर उन लोगों के लिए जो हर साल रेल टिकटों की कमी के कारण यात्रा करने में कठिनाई झेलते हैं।

यह पहल हरियाणा और बिहार सरकारों के बीच हुए एक समझौते के तहत शुरू की जा रही है। समझौते के अनुसार, हर साल त्योहारों के मौसम में तीन महीने तक यह बस सेवा चलाई जाएगी और आने वाले पांच वर्षों तक इसे जारी रखने की योजना है।

परिवहन मंत्री ने बताया कि इन एसी बसों में यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। बसों में आरामदायक सीटें, जीपीएस ट्रैकिंग और सुरक्षा के सभी इंतज़ाम मौजूद रहेंगे। किराया भी आम यात्रियों की जेब को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है। साथ ही, त्योहार के दौरान कुछ निजी बस ऑपरेटर भी किराए में रियायत देंगे।
यात्रा मार्ग के अनुसार, अंबाला से पटना जाने वाली बसें करनाल, शामली, मेरठ, हापुड़, अलीगढ़, एटा, कन्नौज, लखनऊ, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर होकर पटना पहुंचेंगी। वहीं, अंबाला से पूर्णिया और मधुबनी जाने वाली बसें करनाल, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, लखनऊ, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और सहरसा से होकर गुजरेंगी।

सरकार का मानना है कि यह कदम न केवल प्रवासी यात्रियों को राहत देगा बल्कि हरियाणा और बिहार के बीच परिवहन सहयोग को भी नई दिशा प्रदान करेगा।



