फरीदाबाद की लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए नगर निगम अब सख्त रुख अपनाने जा रहा है। दिवाली के बाद से शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘खराब’ श्रेणी में बना हुआ है, जिससे लोगों में चिंता बढ़ी है। इसी को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन ने सफाई व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए एक व्यापक योजना तैयार की है।

अगले पंद्रह दिनों के भीतर शहर में पांच नई मिनी स्वीपिंग मशीनें, एक बड़ी रोड स्वीपिंग मशीन और आठ एंटी-स्मॉग गन ट्रक तैनात किए जाएंगे। इन आधुनिक उपकरणों के संचालन से सड़कों पर जमी धूल और प्रदूषण में काफी कमी आने की उम्मीद है। अधिकारियों का कहना है कि इससे फरीदाबाद के नागरिकों को स्वच्छ और बेहतर वातावरण का लाभ मिलेगा।

निगम के मुताबिक, मशीनों के आगमन के बाद एक भव्य शुभारंभ कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें मंत्री स्तर के अतिथि द्वारा इन्हें हरी झंडी दिखाने की योजना है। वर्तमान में नगर निगम के पास दो एंटी-स्मॉग गन और आठ मिनी स्वीपिंग मशीनें कार्यरत हैं, जो एनआईटी, बड़खल, सेक्टर-12, बल्लभगढ़ और ओल्ड फरीदाबाद जैसे प्रमुख इलाकों में काम कर रही हैं।

नई मशीनों के जुड़ने से निगम के पास अब तीन दर्जन से ज्यादा सफाई उपकरणों का बेड़ा होगा, जिससे पूरे शहर के मुख्य मार्गों और औद्योगिक क्षेत्रों को कवर किया जा सकेगा। निगम अधिकारियों ने बताया कि बदरपुर बॉर्डर, बाईपास रोड, डबुआ, एनआईटी और बल्लभगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया जैसे सबसे प्रदूषित इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।



