फरीदाबाद जिले के मोहना गांव के पास कुंडली–गाजियाबाद–पलवल (केजीपी) एक्सप्रेसवे पर बन रहे जेवर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे इंटरचेंज का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। परियोजना के तहत फ्लाईओवर पर स्टील गर्डर लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जिससे काम अगले चरण में पहुंच गया है।

यह फ्लाईओवर उस इंटरचेंज का अहम हिस्सा है जो केजीपी को सीधे जेवर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। इसके शुरू होने के बाद फरीदाबाद से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक का सफर पहले से कहीं अधिक सुगम और तेज हो जाएगा।

जानकारी के अनुसार, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का यह हिस्सा फरीदाबाद जिले के लगभग 12 गांवों से होकर उत्तर प्रदेश की सीमा तक जाएगा। मोहना के पास इसका मार्ग केजीपी को पार करता है, जहां यातायात को निर्बाध रखने के लिए यह इंटरचेंज और फ्लाईओवर बनाया जा रहा है।
फिलहाल केजीपी की एक लेन पर ही वाहनों की आवाजाही हो रही है, जबकि दूसरी लेन पर मरम्मत कार्य जारी है। काम पूरा होते ही दोनों लेन यातायात के लिए खोल दी जाएंगी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण कार्य के चलते भारी वाहनों की गति सीमित कर दी गई थी, जिससे कुछ समय तक असुविधा रही। अब फ्लाईओवर की मुख्य संरचना तैयार होने के बाद जल्द ही यातायात सामान्य होने की उम्मीद है।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह परियोजना फरीदाबाद, पलवल और दक्षिणी एनसीआर को सीधे जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसके शुरू होने से क्षेत्र में औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियों को नई रफ्तार मिलने की संभावना है।



