फरीदाबाद के रेलवे रोड पर भरे सीवर के पानी ने स्थानीय निवासियों और राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कई दिनों से सड़क पर जमा यह गंदा पानी अब सड़ने लगा है, जिससे पूरे इलाके में तेज दुर्गंध फैल रही है। हालात यह हैं कि इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को नाक पर रूमाल रखकर चलना पड़ रहा है।

लोगों ने बताया कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उनका कहना है कि सीवर लाइन लगातार ओवरफ्लो हो रही है, लेकिन जिम्मेदार विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि सीवर का पानी भरे रहने से बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। गंदगी और बदबू के कारण आसपास के घरों में रहना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि दूर दराज से आने वाले रिश्तेदार भी अब घर आने से कतराने लगे हैं।

रेलवे रोड से सटे ओल्ड रेलवे स्टेशन से रोजाना सैकड़ों यात्री सफर करते हैं, जिन्हें भी गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र शहर का व्यस्त इलाका है, लेकिन सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ी है।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सीवर की सफाई और पानी की निकासी की व्यवस्था तुरंत की जाए, ताकि क्षेत्र में फैली गंदगी और दुर्गंध से राहत मिल सके।



