फरीदाबाद के अजरौंदा चौक पर लगे ट्रैफिक सिग्नल कई दिनों से बंद पड़े हैं, जिससे यहां यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। बार-बार तकनीकी खराबी आने के कारण सिग्नल व्यवस्था ठप हो जाती है और अक्सर चौक पर जाम जैसी स्थिति बन जाती है।

स्थानीय लोगों और वाहन चालकों का कहना है कि सिग्नल बंद होने से हर रोज ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। कई बार वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं और चौक पर अव्यवस्था फैल जाती है। एक वाहन चालक ने बताया, जब सिग्नल काम नहीं करते, तो हर कोई अपनी मर्जी से निकलने की कोशिश करता है, जिससे टकराव की नौबत आ जाती है।

लोगों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या की शिकायत कई बार यातायात विभाग के कर्मचारियों से की है, लेकिन अब तक स्थिति में सुधार नहीं हुआ।

वहीं, यातायात विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बंद पड़े सिग्नलों की मरम्मत का काम जल्द पूरा किया जाएगा। विभाग का दावा है कि चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए फिलहाल ट्रैफिक कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि सिग्नल सिस्टम को स्थायी रूप से दुरुस्त किया जाए, ताकि रोजाना जाम और अव्यवस्था की समस्या से लोगों को राहत मिल सके।



