हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए सीईटी 2025 ग्रुप-सी आवेदन पत्र में सुधार की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 28 अक्तूबर 2025 की रात 11:59 बजे तक अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे।

आयोग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, करेक्शन पोर्टल 17 अक्तूबर को खोला गया था। बढ़ी हुई समयसीमा की पुष्टि आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से की। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठाकर अपने आवेदन की त्रुटियों को सुधार लें, ताकि परिणाम प्रक्रिया में कोई देरी न हो।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह संशोधन करने का अंतिम अवसर होगा। 28 अक्तूबर के बाद किसी भी परिस्थिति में अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने आवेदन की जांच कर आवश्यक सुधार कर लें।

इसके साथ ही, आयोग अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को लेकर भी चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर गलत सूचनाएं साझा कर अभ्यर्थियों में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और विश्वसनीय स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें।



