मंधावली गांव की गलियों और मुख्य सड़कों पर जलभराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कई दिनों से पानी जमा रहने के कारण स्थानीय निवासियों को रोजमर्रा की आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, लगातार शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

गांव से बहादुरपुर की ओर जाने वाली सड़क की हालत सबसे खराब बताई जा रही है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण यह मार्ग पूरी तरह पानी में डूबा हुआ है। स्थिति यह है कि वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी है और पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है। लोगों का कहना है कि बिना बारिश के भी यह सड़क तालाब जैसी नजर आती है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, गांव के पास स्थित जोहड़ ओवरफ्लो होने से पानी सड़कों पर फैल जाता है, जिससे जगह-जगह गड्ढे और टूट-फूट दिखाई देने लगी है। इससे दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जलभराव की इस समस्या का स्थायी समाधान जल्द किया जाए। वहीं, सरपंच बृजेश शर्मा ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और शीघ्र ही जल निकासी एवं सड़क मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाएगा ताकि लोगों को राहत मिल सके।



