कारगिल शहीदी दिवस को लेकर जहां पूरे देश और प्रदेश में देश के लिए मर मिटने वाले शहीदों को याद किया जा रहा है।
वही कोरोना महामारी के चलते कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा कारगिल दिवस पर फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित युद्ध स्मारक पर पहुंचे और अत्यंत सादगी के साथ कारगिल शहीदों को याद करते हुए पुष्पांजलि भेंट कर शहीदों को नमन किया ।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेनाओं ने देश के लिए शहादत देते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए विजय हासिल की थी । उन्होंने कहा की हरियाणा के जवानों ने भी बड़ी संख्या में इस युद्ध में अपनी कुर्बानिया दी थी ।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने खासकर उस समय फरीदाबाद के कारगिल शहीद गांव मोहना निवासी शहीद बिरेंद्र सिंह और गांव सोफ़्ता गांव जो कि आज पलवल जिले में है उसके निवासी शहीद जाकिर हुसैन को भी याद किया और कहां की कारगिल की शहादत में फरीदाबाद का भी खास योगदान रहा है ।
मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज भारतीय सेनाओं में हरियाणा के जवान बढ़-चढ़कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं । इस मौके पर उनके साथ रिटायर्ड मेजर आर के शर्मा ,बृजलाल शर्मा, व पारस जैन मौजूद रहे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…