Categories: Government

6 साल तक अवैध बिजली सप्लाई को लेकर फरीदाबाद के अधिकारियों को लगी जमकर फटकार

शुक्रवार को गुड़गांव में बिजली निगम के उच्च स्तर के अधिकारियों की मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में फरीदाबाद सर्कल के एसई नरेश कुमार कक्कड़, ग्रेटर फरीदाबाद एक्सईएन विकास मोर, खेड़ी कला सबडिवीजन विकास मलिक आदि अधिकारी ने भी शिरकत की।

मीटिंग में फरीदाबाद के सभी अधिकारियों को फटकार लगाई गई। इतना ही नहीं उनसे सवाल जवाब पूछे गए कि 6 सालों तक आखिर ऐसा कैसे होता रहा। इस बाबत नगर निगम के चीफ इंजीनियर के.सी अग्रवाल ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

आपको बताते चलें हिसार मंडल कार्यालय के अधिकारी 6 साल से चालू 11 की लाइन का लोड जांचने में जुटे हुए हैं। बिजली निगम के पूर्व के कई अधिकारियों की मिलीभगत से यह पूरे मामला हुआ था। अधिकारियों को शुक्रवार को इस मामले को लेकर गुड़गांव में चली कई घंटे तक मीटिंग चली।

फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा के फार्म हाउस को अवैध रूप से दी जा रही बिजली सप्लाई मामले में लाइनमैन, जेई, एसडीओ, एक्स ई एन और ठेकेदारों सभी पर कार्यवाही होगी।

इसमें वर्तमान और पूर्व के कर्मचारी अधिकारियों के साथ ठेकेदार भी शामिल थे। इसके साथ यमुना पर ग्रेटर नोएडा और हरियाणा के फॉर्म हाउस के संचालकों पर भी एक्शन होगा। इस मामले में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारी जिम्मेदारों की लिस्ट फाइनल कर चुके हैं।

66 केवी पावर हाउस से यमुना को पिछले 6 सालों से दी जा रही अवैध रूप से बिजली सप्लाई के मामले में हिसार मंडल कार्यालय की टीम ने लोड का किलो वाट और किलो वाट से यूनिट से बिजली बनाने में जुटी हुई थी।

पिछले 6 सालों से अवैध रूप से दी जा रही बिजली में एक निश्चित अमाउंट बना हुआ था। जो बिजली निगम के अनुसार कई करोड़ों के बिजली के बिल होने की बात सामने आ रही है। अब इस रकम को वसूलने के लिए वर्तमान के पूर्व संबंधित लाइनमैन, जेई, कैसियर एसडीओ और ठेकेदारों को नोटिस भेजकर वसूली की जाएगी।

यह सोचने वाली बात यह है कि कि सरकार उम्मीद और भरोसे के साथ काबिल के अनुसार व्यक्ति को छोड़कर उच्च स्तर पोस्ट पर नियुक्त करती है। यही अधिकारी अपने औधे का गलत इस्तेमाल करते हुए सरकार को भी चूना लगाने में जुट भी आते हैं। अगर सरकार द्वारा चुनिंदा अधिकारी ही सरकार द्वारा चलाए गए अभियानों को पलीता लगाते रहेंगे तो ऐसे में इन अधिकारियों से आमजन की सेवा की उम्मीद क्या रखी जा सकती है।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

4 days ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

4 days ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 week ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago