फरीदाबाद एफएमडीए की ओर से पानी की सप्लाई के लिए बिछाई गई रेनीवेल पाइपलाइन मंझावली गांव में यमुना रोड और गढ़ी रोड पर कई जगह लीक हो गई है। पाइपलाइन से लगातार पानी रिसने के कारण लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा हाल ही में बनाई गई सड़क अब टूटने लगी है।

लगातार पानी बहने से सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि लीक की मरम्मत जल्द नहीं की गई, तो स्थिति और बिगड़ सकती है तथा सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो सकती है।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और एफएमडीए अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई कर पाइपलाइन की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि सड़क को और नुकसान न पहुंचे और लोगों को राहत मिल सके।



