जिले में चल रहे करीब तीन सौ से अधिक प्ले स्कूलों पर अब महिला एवं बाल विकास विभाग की सख्ती शुरू हो गई है। विभाग ने सभी अपंजीकृत संस्थानों को नोटिस जारी करते हुए शीघ्र पंजीकरण कराने के निर्देश दिए हैं।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, जिले में केवल सात प्ले स्कूल ही अब तक विधिवत पंजीकृत हैं, जबकि अधिकांश संस्थान बिना अनुमति और निर्धारित मानकों का पालन किए संचालित हो रहे हैं। इससे न सिर्फ छोटे बच्चों की सुरक्षा बल्कि उनकी देखभाल और प्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं।

जारी नोटिस में विभाग ने सभी संचालकों को बैठक में उपस्थित होकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि तय समय सीमा के भीतर आवेदन न करने वाले प्ले स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों का कहना है कि यह कदम जिले में बच्चों की सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।



