फरीदाबाद शहर की टूटी-फूटी सड़कों से राहत दिलाने के लिए नगर निगम ने एक नई पहल की है। निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देश पर “पॉटहोल रिपेयर एंड मेंटेनेंस वैन सेवा” की शुरुआत की गई है। इस सेवा के तहत नागरिक अब केवल एक मैसेज भेजकर सड़क पर बने गड्ढों की शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

फिलहाल निगम ने दो पॉटहोल रिपेयर वैन शहर में तैनात की हैं, जो प्राप्त शिकायतों पर मौके पर पहुंचकर तुरंत मरम्मत का काम करेंगी। इन वाहनों में रोलर मशीन, कटर और रेडी-मिक्स सेलमेक बैग जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि सड़क की मरम्मत स्थल पर ही की जा सके।

निगम ने नागरिकों की सुविधा के लिए व्हाट्सएप नंबर 9871699494 जारी किया है। लोग इस नंबर पर अपना नाम, स्थान और गड्ढे की फोटो भेजकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पूरी प्रक्रिया की निगरानी कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान करेंगे।

निगम प्रशासन का कहना है कि यह पहल शहर में सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और नागरिक सुविधा को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।



