फरीदाबाद के पृथला विधानसभा क्षेत्र के अहमदपुर गांव से नरहावली गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। जगह-जगह बने गहरे गड्ढों के कारण यह मार्ग अब जर्जर हो गया है, जिससे यहां से गुजरना लोगों के लिए जोखिम भरा हो गया है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह सड़क अहमदपुर, नरहावली समेत कई गांवों को फरीदाबाद और बल्लभगढ़ जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ती है। रोजाना सैकड़ों लोग इसी रास्ते से नौकरी, कारोबार और अन्य जरूरी कार्यों के लिए गुजरते हैं।

अहमदपुर गांव के सरपंच बॉबी ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढों के कारण बाइक और स्कूटी सवार आए दिन फिसल जाते हैं, जिससे कई बार लोग घायल भी हो चुके हैं। बरसात के दिनों में हालात और बिगड़ जाते हैं, क्योंकि गड्ढों में पानी भरने से उनकी गहराई का अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो जाता है।

ग्रामीणों के अनुसार, सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क की तुरंत मरम्मत की मांग की है। वहीं, लोक निर्माण विभाग (PWD) ने ग्रामीणों की शिकायत पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।



