फरीदाबाद ईएसआई अस्पताल ने मरीजों की सुविधा बढ़ाने के लिए नया आदेश जारी किया है। अब मरीजों को अलग से डिस्पेंसरी जाने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि अस्पताल के अंदर ही दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी।

अस्पताल प्रशासन ने पत्र जारी कर सभी डीन और अधीक्षकों को यह निर्देश दिया है। यह व्यवस्था न केवल शहर के मरीजों के लिए, बल्कि दिल्ली एनसीआर के अन्य शहरों से आने वाले ईएसआई अस्पतालों के मरीजों के लिए भी लागू होगी।

अस्पताल प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए दवा काउंटरों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई है, ताकि मरीजों को लंबा इंतजार न करना पड़े। हालांकि, एनआईटी-3 स्थित ईएसआईसी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचे कुछ मरीजों ने बताया कि उन्हें अभी तक इस बदलाव की जानकारी नहीं दी गई है। अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी मरीजों को नई व्यवस्था के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।




