बिहार विधानसभा चुनाव के चलते हरियाणा के करनाल से प्रवासी मतदाताओं का बिहार लौटने का सिलसिला तेज़ हो गया है। सोमवार को करनाल की नई अनाज मंडी से तीन बसों के ज़रिए करीब 150 से 200 लोग अपने-अपने जिलों की ओर रवाना हुए, ताकि वे आगामी चरणों में मतदान कर सकें।

सूत्रों के मुताबिक, प्रवासी श्रमिकों को मतदान में भाग लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई गई है। इससे पहले रविवार को करनाल से दो विशेष ट्रेनें भी बिहार के लिए चलाई गई थीं, जिनमें हज़ारों प्रवासी अपने घरों की ओर निकले।

जानकारी है कि बिहार में अब दो चरणों में मतदान बाकी है, और अगले कुछ दिनों में हरियाणा समेत आस-पास के राज्यों से भी बड़ी संख्या में प्रवासी मतदाताओं के लौटने की उम्मीद है।

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक इंतज़ाम किए गए हैं। वहीं, इस पहल को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज़ हो गया है।



