फरीदाबाद शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को नया आयाम देने के लिए नगर निगम ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। बड़खल क्षेत्र में स्मार्ट रोड निर्माण की शुरुआत के बाद अब तिगांव और ओल्ड फरीदाबाद में भी सड़कों को आधुनिक स्वरूप देने की मंजूरी दे दी गई है।

निगम की योजना के अनुसार दोनों इलाकों में लगभग 40 किलोमीटर लंबी सड़कों को स्मार्ट रोड के रूप में विकसित किया जाएगा। यह परियोजना फरीदाबाद के 100 किलोमीटर लंबे स्मार्ट रोड मास्टर प्लान का अहम हिस्सा होगी।

पहले चरण में तिगांव और ओल्ड फरीदाबाद में 20-20 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा, जिसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है।

अधिकारियों के मुताबिक, स्मार्ट रोड न केवल चौड़ी और आकर्षक होंगी, बल्कि इनमें अत्याधुनिक यातायात प्रबंधन प्रणाली भी शामिल होगी। इसमें ट्रैफिक सिग्नल और सेंसर ट्रैफिक के दबाव के अनुसार स्वतः नियंत्रित होंगे, जिससे जाम की समस्या में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद है।



