सारन स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर इन दिनों बदहाली की तस्वीर पेश कर रहा है। परिसर के चारों ओर गंदगी फैली हुई है, मुख्य द्वार पर कचरे का अंबार लगा हुआ है और जगह-जगह खरपतवार उग आई है। केंद्र के भीतर सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है, जिससे इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोग्य मंदिर की स्थिति को लेकर नगर निगम से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। निवासियों के मुताबिक, परिसर के भीतर और बाहर गंदगी व झाड़-झंखाड़ की सफाई को लेकर बार-बार लिखित शिकायतें दी गईं, मगर नतीजा सिफर रहा।

इलाके के लोगों ने यह भी बताया कि आरोग्य मंदिर में दवाओं की आपूर्ति महीने में केवल एक बार गुरुग्राम से होती है। इस कारण कई बार मरीजों को जरूरी दवाइयाँ उपलब्ध नहीं हो पातीं। फिलहाल मंदिर के अंदर और बाहर फैली गंदगी तथा खरपतवार के चलते यह स्वास्थ्य केंद्र अपनी मूल भूमिका से भटकता दिखाई दे रहा है।




