फरीदाबाद में स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम ने अब कड़ा रुख अपना लिया है। शहर में जगह-जगह फैल रही गंदगी पर रोक लगाने के लिए निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं।

आदेशों के अनुसार, सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने वालों पर अब भारी जुर्माना लगाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कदम एनजीटी के दिशानिर्देशों के पालन और शहर को प्रदूषण से मुक्त रखने की पहल के तहत उठाया गया है।

निगम की नई पेनल्टी पॉलिसी के मुताबिक, सड़क, नाले, तालाब, सरकारी भूमि या किसी भी सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फेंकते पकड़े जाने पर पहली बार 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीँ, दोबारा उल्लंघन करने वालों से 10 हजार रुपये तक वसूले जाएंगे।

बड़े पैमाने पर कचरा फैलाने यानी बल्क वेस्ट के मामलों में नियम और सख्त किए गए हैं। पहली गलती पर 25 हजार रुपये और दोबारा पकड़े जाने पर 50 हजार रुपये तक का जुर्माना निर्धारित किया गया है। नगर निगम का मानना है कि कठोर दंड से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार आएगा।



