केंद्र सरकार ने फरीदाबाद में लंबे समय से चल रही पेयजल समस्या को दूर करने के लिए एक अहम पहल शुरू की है। लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नई जलापूर्ति व्यवस्था के तहत उन इलाकों तक भी नियमित पानी पहुंचाया जाएगा, जहां आज तक लोगों को पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता रहा है। इस दिशा में नगर निगम ने कार्ययोजना पर अमल शुरू कर दिया है।

अटल नवीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन के तहत तैयार की गई इस परियोजना में गुरुग्राम नहर के किनारे मौजूद 36 नलकूपों को शहर के पांच प्रमुख जलाशयों से जोड़ा जाएगा।

जलाशयों तक पानी पहुंचने के बाद इसे उन कॉलोनियों और बाहरी क्षेत्रों में सप्लाई किया जाएगा, जहां वर्षों से पेयजल की किल्लत बनी हुई है। कई नई विकसित कॉलोनियां, जो अब तक टैंकरों या निजी बोरवेल पर निर्भर थीं, इस परियोजना से सीधी राहत पाएंगी।

योजना के अनुसार नलकूपों से प्राप्त पानी को एकत्रित कर मजबूत राइजिंग मेन पाइपलाइन के माध्यम से जलाशयों तक भेजा जाएगा। नई पाइपलाइन से न केवल जलदाब में सुधार होगा, बल्कि सप्लाई भी लगातार और स्थिर रहेगी। परियोजना पूरी होने पर हजारों परिवारों को रोजाना पर्याप्त और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होने की उम्मीद है।



