जवाहर कॉलोनी के ईएसआई अस्पताल के बाहर पार्किंग की व्यवस्था न होने से मरीजों को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल के प्रवेश द्वार के पास सीमित जगह में डॉक्टरों और मरीजों के वाहनों की लाइन लगने से मुख्य गेट अक्सर जाम हो जाता है, जिससे अंदर पहुंचने में खासा समय लग जाता है।

स्थिति को और खराब बनाती है अस्पताल के सामने की टूटी सड़क। जगह-जगह बने गड्ढों की वजह से कई मरीज फिसलकर गिर भी चुके हैं।

चिकित्सकों का कहना है कि पहले से बीमारी से जूझ रहे लोग जब बाहर के इन गड्ढों की वजह से चोटिल हो जाते हैं, तो उनकी हालत और बिगड़ जाती है। डॉक्टरों ने यह भी बताया कि स्टाफ की कमी के कारण अस्पताल में काम का बोझ बढ़ गया है, जिससे उन्हें भी रोज़ाना की दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं।




