ओल्ड फरीदाबाद के सेक्टर-17 में लंबे समय से जर्जर सड़कों से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। नगर निगम ने क्षेत्र की प्रमुख सड़कों को अपग्रेड करने की योजना को मंजूरी दे दी है। प्रस्तावित कामों में सड़कों का चौड़ीकरण, इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने से लेकर पूरे मार्ग का सौंदर्यकरण तक शामिल है। ट्रैफिक दबाव को देखते हुए एक अतिरिक्त स्लिप रोड बनाने की भी तैयारी है।

इस परियोजना में खास तौर पर मॉडर्न स्कूल रोड और मदर डेयरी रोड को प्राथमिकता दी गई है। इन मार्गों पर रोजाना भारी यातायात, जाम और अव्यवस्था आम समस्या हैं। बारिश के दिनों में गड्ढों और जलभराव से हालात और बिगड़ जाते हैं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, सेक्टर-17 पुराने फरीदाबाद का व्यस्त इलाका है, लेकिन सड़कों की मरम्मत न होने के कारण वर्षों से हालत बद से बदतर होती गई है।

हर दिन हजारों स्कूली बच्चों, ऑफिस जाने वालों और व्यापारियों का इस रास्ते से गुजरना होता है। ऐसे में सड़क चौड़ीकरण और नई स्लिप रोड बनने से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी घटेगा। निवासियों को उम्मीद है कि काम पूरा होने के बाद सेक्टर-17 की आवाजाही पहले की तुलना में काफी सहज और सुरक्षित हो जाएगी।




