फरीदाबाद के सेक्टर-10 हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र इन दिनों कई समस्याओं से जूझ रहा है। कॉलोनी में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, जिससे दुर्गंध और गंदगी फैल रही है। साफ-सफाई की कमी, पानी निकासी की खराब व्यवस्था, स्ट्रीट लाइटों का न होना और लावारिस पशुओं की बढ़ती संख्या लोगों की परेशानी और बढ़ा रही है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि बरसात के मौसम में जलभराव सबसे बड़ी समस्या बन जाता है। कई बार नगर निगम और क्षेत्रीय विधायक को शिकायतें दी गईं, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला। मुख्य सड़क पर बैरिकेडिंग नहीं होने से आए दिन दुर्घटना जैसा माहौल बन जाता है।

संवाद कार्यक्रम में सेक्टर के कई लोगों ने अपनी परेशानियां खुलकर रखीं। निवासियों ने बताया कि सेक्टर-10 में लावारिस पशुओं के कारण कई बार हादसे हो जाते हैं। पार्क में गेट न होने से असामाजिक तत्वों का आना-जाना बढ़ गया है।

निवासियों ने यह भी बताया कि इलाके में पुलिस गश्त बेहद कम होती है, जिसके चलते आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। पूरे सेक्टर में न तो कोई सामुदायिक भवन है और न ही सार्वजनिक शौचालय, जिससे लोगों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता है।



