फरीदाबाद में ग्रेप-3 हटने के बाद भले ही प्रतिबंध खत्म हो गए हों, लेकिन जिले की हवा अब भी परेशान करने वाली बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ताज़ा आंकड़े बताते हैं कि गुरुवार को शहर का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 203 रहा, जो सीधे-सीधे खराब श्रेणी में शामिल है।

एनआईटी क्षेत्र में स्थिति सबसे गंभीर रही, जहां एक्यूआई बढ़कर 232 तक पहुंच गया। सेक्टर-30 में यह स्तर 175 दर्ज किया गया।

बल्लभगढ़, सेक्टर-11 और सेक्टर-16ए में लगे तीन मॉनिटरिंग स्टेशन फिलहाल कोई डेटा नहीं दिखा रहे हैं, जिससे वास्तविक स्थिति का आकलन और मुश्किल हो गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्रेप-3 हटने के बाद भी हवा में कोई खास सुधार महसूस नहीं हो रहा। सुबह और शाम हल्की धुंध साफ देखी जा सकती है, जबकि शहर के कई लोग खांसी, आंखों में जलन, सिरदर्द और सांस फूलने जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं।



