हरियाणा सरकार इस साल 25 दिसंबर को उन कर्मचारियों को सम्मानित करने जा रही है, जिन्होंने 2024 और 2025 में बेहतर प्रशासन और सुशासन के लिए उल्लेखनीय व नवाचार से भरे कार्य किए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 13 दिसंबर तक फॉर्म जमा किए जा सकते हैं।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, इस अवॉर्ड के लिए आईएएस अधिकारियों, विभागाध्यक्षों और प्रशासनिक सचिवों को छोड़कर बाकी सभी पात्र कर्मचारी चाहे नियमित हों या कॉन्ट्रैक्ट पर अपने विभागाध्यक्ष, ऑफिस-हेड या संबंधित प्रशासनिक सचिव के माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं।

आवेदन के साथ उन प्रोजेक्ट्स, योजनाओं या कार्यक्रमों का विवरण देना होगा, जिन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन की श्रेणी में शामिल किया जा सके। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि स्टेट फ्लैगशिप अवॉर्ड पोर्टल पर प्रशासनिक सचिव संबंधित एंट्री अपलोड करेंगे और आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।




