ओल्ड फरीदाबाद रेलवे रोड पर हर दिन जाम की स्थिति बनना अब आम बात हो गई है, और इसकी बड़ी वजह सड़क पर ऑटो चालकों की मनमानी पार्किंग बताई जा रही है। ऑटो ड्राइवर मार्ग के बीचों बीच वाहन रोककर सवारियां बैठाते हैं, जिससे सड़क का बड़ा हिस्सा बाधित हो जाता है और ट्रैफिक घंटों तक रेंगता रहता है।

स्थानीय निवासी सुनील के अनुसार, इस मार्ग से प्रतिदिन भारी संख्या में वाहन गुजरते हैं, लेकिन अव्यवस्थित ऑटो स्टॉपिंग के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुकी है।

लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद न तो यातायात पुलिस और न ही नगर निगम की ओर से कोई ठोस कदम उठाया गया, जिससे आम लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

रोजमर्रा के सफर में देरी का सामना कर रहे लोगों का सुझाव है कि यदि इस क्षेत्र में उचित ऑटो स्टैंड बनाया जाए और नियमों को सख्ती से लागू किया जाए, तो सड़क पर जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो सकती है।



