फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने ट्रैफिक प्रबंधन को तकनीक से मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है। जिले में जल्द ही स्पीड मॉनिटरिंग सिस्टम का दायरा बढ़ाया जाएगा, जिसकी रूपरेखा चंडीगढ़ में लागू सफल मॉडल को देखकर तैयार की गई है।

नई व्यवस्था लागू होने के बाद शहर की व्यस्त सड़कों और हादसा-प्रवण स्थानों पर तेज गति से दौड़ती गाड़ियों की तुरंत पहचान हो सकेगी और नियम उल्लंघन करने वालों को स्वतः चालान भेजे जाएंगे।

प्रशासन के मुताबिक पहले चरण में दिल्ली-मथुरा हाईवे, एसजीएम नगर, एनआईटी क्षेत्र, सेक्टर-15 और 16, बायपास रोड, केजी मार्ग, बल्लभगढ़ और औद्योगिक क्षेत्रों की उन सड़कों को शामिल किया जाएगा जहां दुर्घटनाओं का खतरा सबसे अधिक रहता है।

फिलहाल चालू सीसीटीवी नेटवर्क को इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ा जाएगा, जिससे स्पीड लिमिट तोड़ना, रेड लाइट जंप करना, गलत लेन में वाहन चलाना, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट चलना जैसी गतिविधियों को सिस्टम खुद पहचान लेगा। प्रशासन का मानना है कि यह बदलाव यातायात व्यवस्था को अधिक सख्त और सुरक्षित बनाने में अहम साबित होगा।




