फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है। सड़क की हालत इतनी बिगड़ चुकी है कि वाहन चलाना जोखिम भरा साबित हो रहा है। कई जगहों पर गहरे गड्ढे बन गए हैं और लगातार उड़ती धूल ने लोगों का जीवन मुश्किल कर दिया है। धूलभरी हवा न केवल यात्रियों को परेशान कर रही है बल्कि सांस से जुड़ी समस्याओं और आंखों में जलन जैसे स्वास्थ्य जोखिम भी बढ़ा रही है। इसके बावजूद संबंधित विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे ही कोई वाहन सड़क से गुजरता है, धूल का घना गुबार उठ जाता है और कुछ दूरी तक सड़क दिखाई ही नहीं देती। इसके चलते वाहन चालक अक्सर संतुलन खो बैठते हैं और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। ग्रामीणों के अनुसार, ये हालात महीनों से बने हुए हैं, लेकिन पीडब्ल्यूडी ने अब तक गंभीरता से ध्यान नहीं दिया।

इस सड़क के निर्माण का शिलान्यास करीब तीन महीने पहले केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया था। शिलान्यास के दौरान उन्होंने वादा किया था कि सड़क निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा कर दिया जाएगा। लेकिन समयसीमा पूरी होने के बावजूद अभी केवल एक पुलिया बनाने का काम चल रहा है, जबकि बाकी सड़क पहले जैसी खराब पड़ी है। बारिश के दौरान गड्ढों में पानी भर जाने से स्थिति और बदतर हो जाती है, जिससे हादसों की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य को तेजी से पूरा किया जाए, ताकि रोजाना हो रही परेशानियों और लगातार बढ़ रहे हादसों पर रोक लग सके। उनका कहना है कि यदि काम में इसी तरह देरी होती रही, तो आने वाले दिनों में हालात और गंभीर हो सकते हैं।



