कोरोना काल में भारत को अर्थव्यवस्था के बाद सबसे ज़्यादा नुक्सान हुआ है तो वो है शिक्षा | महामारी की मार ने विद्यार्थियों का जीवन दांव पर लगा दिया है | हरियाणा सरकार अनलॉक-3 में स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है | 10, 11 और बारहवीं क्लास के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले जाएंगे | अभिभावकों की मर्जी पर निर्भर करेगा कि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं या नहीं |
जैसे – जैसे मार्च का महीना खत्म होने को होता है, वैसे – वैसे विद्यार्थि अपने सपनों को देखना शुरू करते हैं | लेकिन इस वर्ष कोरोना ने अपनी नज़र लगा दी है | कोरोना काल के दौरान ही शिक्षा विभाग हरियाणा 10वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है |
ऑनलाइन क्लासेज तो स्कूल , कॉलेज ले रहा है, लेकिन उनमें वो बात नहीं | हरियाणा में स्कूल शिक्षा विभाग का बच्चों, अभिभावकों पर कोई दबाव नहीं होगा | एक क्लास के 15 से 20 बच्चों को एक शिफ्ट में बुलाया जाएगा | बुधवार को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने यह जानकारी दी | स्कूल खोलने के लिए एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) तैयार की है |
महामारी कोरोना में शारीरिक दूरी ही रामबाण है, यदि स्कूल खुलते हैं तो इस पर ध्यान देना चाहिए | बता दें शिक्षा विभाग एसओपी को सरकार के पास भेजेगा। सरकार से अनुमति मिलते ही 15 अगस्त के बाद स्कूल खोले जा सकते हैं | इन कक्षाओं में प्रदेश में करीब 4.60 लाख विद्यार्थी हैं | स्कूलों में पढ़ाई के लिए मात्र 3 घंटे का समय निर्धारित होगा |
विद्यालयों में यदि शारीरिक दूरी का पालन होता है तो इस से स्कूल वालों को भी लाभ मिलेगा | जानकारी के अनुसार कक्षाओं के विद्यार्थी स्कूल में 30-30 मिनट के गैप में आएंगे, यही नहीं, इतने ही गैप में छुट्टी भी होगी | जैसे- जिस क्लास के बच्चे 8:30 बजे आएंगे, उनकी छुट्टी 11:30 बजे होगी। 9 बजे आने वाले बच्चों की छुट्टी 12 बजे होगी |
इन शर्तों के साथ ही खोले जाएंगे स्कूल
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…